– जन्म लिया इस धरती पर तो कुछ नेक काम कर जाओ –
जन्म लिया इस धरती पर तो कुछ नेक काम कर जाओ –
जन्म लिया इस धरती पर तो कुछ नेक काम भी कर जाओ,
मरते है अपनी प्रेयसी के लिए सभी दीवाने तुम देश के लिए मर मिट जाओ,
इस देश दुनिया में कुछ ऐसा तुम कर जाओ,
कालजयि हो जाओ तुम कुछ ऐसा कर जाओ,
कुछ ऐसा कार्य कर इतिहास की पुस्तक में आ जाओ,
और भावी पीढ़ी के लिए इतिहास बन जाओ,
भावी पीढ़ी तुमसे ले प्रेरणा काम ऐसा कुछ कर जाओ,
होते है दीवाने बहुत इस दुनिया में तुम देशभक्त कहलाओ,
देश के स्वाभिमान, अभिमान की बात पर तुम सबसे लड़ जाओ,
आए जब स्वाभिमान की बात तो या तो जीत जाओ युद्ध में वीरगति को पा जाओ,
जन्म लिया इस धरती पर तो कुछ नेक काम तुम कर जाओ,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क -7742016184