जीवन के अनुभव
1 –
एकदम नही होने से
थोड़ा होना ज्यादा अच्छा है
पूरा खोने से तो
थोड़ा मिलना ज्यादा सच्चा है ,
2 –
एक जज़्बात काफी है
एहसास दिलाने के लिए
दूर से आती हवा को
महसूस कराने के लिए ,
3 –
हर उम्र का अपना
एक हिसाब होता है
कुछ कम
तो कुछ बेहिसाब होता है ,
4 –
जज़्बातों का क्या है
हर उम्र में मचलना है
काबू भी तो उन्हें
हमें ही करना है ,
5 –
जो समझदार थे
वो तो संभल गये
बाकी तो सब
दलदल में धँस गये ,
6 –
सब्र रखीये सुना है
इसका फल मीठा होता है
न रखने पर ये
बड़ा ज़हरीला होता है ,
7 –
मिलना बिछड़ना तो
चलता ही रहता है
रिश्तों को समेटना
बड़ा मायने रखता है ,
8 –
रखिए दिल में
हर अपने को प्यार से
उसको न जाने दिजिये
थोड़ी सी तकरार से ,
9 –
कुछ रिश्तों के नाम
तो कुछ बेनाम ही सही
नाम से भी क्या रिश्ते
बनते हैं कभी ,
10 –
ये दुनियादारी है
इनमें ना उलझिये
अपनों को अपने
करीब ही रहने दिजिये ।
( ममता सिंह देवा , 26/06/2020 )