चार
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️
🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹
📌 *चार बातों का रखे ध्यान–
(1) चार चीजों का सदा सेवन करना चाहिए-
सत्संग, सन्तोष, दान और दया
(2) चार अवस्थाओं में आदमी बिगड़ता है, इसलिए इनसे सदा सावधान रहना चाहिए-
जवानी, धन, अधिकार और अविवेक
(3) चार गुण ग्रहण करने योग्य है-
धन में पवित्रता, दान में विनय, वीरता में दया और अधिकार में निरभिमानता
(4) चार चीजों का भरोसा मत करो-
बिना जीता हुआ मन, शत्रु की प्रीति, स्वार्थी की खुशामद और बाजारू ज्योतिषियों की भविष्यवाणी
(5) चार चीजों पर भरोसा रखो-
भगवान, सत्य, पुरुषार्थ और स्वार्थहीन मित्र
(6) चार बातों को याद रखो-
बड़े-बूढ़ों का आदर करना, छोटों की रक्षा और उन पर स्नेह करना, बुद्धिमानों से सलाह लेना और मूर्खों के साथ कभी न उलझना
(7) चार चीजें पहले दुर्बल दीखती हैं परन्तु परवाह न करने से बहुत बढ़कर दुःख के गड्ढे में डाल देती है-
अग्नि, रोग, ऋण और पाप
(8) चार चीजें मनुष्य को बड़े भाग्य से मिलती है-
भगवान को याद रखने की लगन, सन्तों की संगति, चरित्र की निर्मलता और उदारता
(9) चार चीजें जाकर फिर नहीं लौटती-
मुँह से निकली हुई बात, छूटा हुआ तीर, बीती हुई उम्र और मिटा हुआ अज्ञानi
(10) चार के संग से बचने की चेष्टा रखो-
नास्तिक, अन्य का धन, जवान स्त्री और दूसरों की बुराई
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱