चलो चलें वहां जहां मिले ख़ुशी
चलो चलें वहां, जहां मिले ख़ुशी
चलो चलें वहां , जहां मिले ख़ुशी
चलो चलें वहां , जहां पले ख़ुशी
चलो चलें वहां , जहां मिले शांति
चलो चलें वहां , जहां पले शांति
चलो चलें वहां , जहां चन्दा का बसेरा हो
चलो चलें वहां , जहां सरिता का किनारा हो
चलो चलें वहां , जहां खुदा मिले
चलो चलें वहां , जहां खुदा बसे
चलो चलें वहां , जहां माँ का आँचल मिले
चलो चलें वहां , जहां बचपन खिले
चलो चलें वहां, जहां सुर की गंगा बहे
चलो चलें वहां , जहां संगीत की सरिता बहे
चलो चलें वहां, जहां इंसानियत का डेरा
चलो चलें वहां , जहां मानवता का फेरा हो
चलो चलें वहां , जहां पलती हो ममता
चलो चलें वहां , जहां न हो कोई विषमता
चलो चलें वहां , जहां आदर्शों का डेरा हो
चलो चलें वहां , जहां संस्कारों का डेरा हो
चलो चलें वहां, जहां बचपन पल्लवित होता हो
चलो चलें वहां , जहां माँ के आँचल का डेरा हो
चलो चलें वहां , जहां लोरियों का स्वर सुनाई देता हो
चलो चलें वहां , जहां पंक्षियों का डेरा हो
चलो चलें वहां , जहां जीवन को देख जीवन मुस्कराता हो
चलो चलें वहां , जहां जीवन की रागिनी का डेरा हो
चलो चलें वहां, जहां मिले ख़ुशी
चलो चलें वहां , जहां पले ख़ुशी