गजानन मत-जाना
मत जाना भगवान गजानन मत जाना ।
राह राह झगड़े होते है,
चक्का जाम अांदोलन होते है,
जानता करें पुकार गजानन मत-जाना ।
रोड़ टूट रहे,रेल पलट रहीं,
लेट लतीफ सब गाड़ी चल रहीं,
यात्रा में रेहो परेशान गजानन मत-जाना ।
राम रहीम से जेल जा रहे,
गुंडे साधु सा रूप बना रहे,
भक्त हो रहे वदनाम गजानन मत-जाना ।
गौशाला में गायें मर रहीं,
चारा पानी बिन तडफ रहीं,
चूहें कि कौन विसाद गजानन मत-
जाना ।
मूसलधार कही पानी बरसें,
कहीं कही पानी को तरसें,
मौसम को बिगडो मिजाज गजानन मत जाना ।
स्वछता अभियान चलो है,
राजा मंत्री सभी लगो है,
धरती स्वर्ग समान गजानन मत-जाना ।
राजेश कौरव “सुमित्र
बारहाबड़ा