Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
16 May 2022 · 3 min read

खुद को तुम पहचानों नारी ( भाग १)

हे नारी तुम सुन लो,सुन लो
सुन लो यें पैगाम ।
अपने जीवन की डोर को,
न दो किसी और के हाथों में लगाम ।

अपने हक को तुम पहचानों।
इसको न तुम भीख में माँगो।
हक से अधिकार न मिले तो,
इसको छिन कर ले लो तुम।

हे नारी, तुम पत्थर का
वह फोलाद बन जाओ।
जिस पर कोई चोट करे तो,
खुद ही घायल हो जाए।

हे नारी, तुम नदी का
वह धारा बन जाओ ,
जो अपने राहों में आने वाली
हर मुसीबत को अपने साथ
बहा कर ले जाती हैं।

हे नारी, तुम डर-डर कर
ऐसे ना रहा करो।
अत्याचार से तुम लड़ो
डटकर सामना करो।

हे नारी, तुम यों नही
आँसु बहाया करों।
इसको बहाकर खुद को,
कमजोर न दर्शाया करो।

तुम न निर्बल हो,तुम न दुर्बल हो,
यह सब को बतला दो ।
जो तुमको आँसु दे जाए,
तुम उनको आँसु लौटा दो।

हे नारी, तुम अपनी इच्छा
को यों न दफनाओं ।
अपनी खुशियों पर तुम
यों न कफन ओढाओं।

दफनाना ही हैं अगर तो
अपने डर को तुम दफना दो ।
शोषण करे तुम्हारा जो ,
तुम उस पर कफन ओढा दो।

तुम तो वो हों ,हे नारी,
जो यम से भी लड़ आई थी।
शावित्री बन अपने पति का
प्राण यम से छिन लाई थी।

ने नारी, तुम यों नही
अबला का रूप धरो,
धरना ही है तो हे नारी
दुर्गा का रूप धरो।

जिसने अपनी शक्ति का
लोहा मनवाया था।
जिसकी शक्ति के सामने
असुर भी थर-थराया था।

उनकी प्रचंड रूप कि चर्चा
तीनों लोकों में छाया था।
तब जाके देवो ने उनको
पूजा और पूजवाया था।

इतिहास के पन्नो को पलटों
और खुद को तुम पहचानों।
तुम कहाँ थे और कहाँ हो
खुद को तुम ध्यानों।

ज्ञान की देवी तुम ही थी ,
संतान की देवी भी तुम थी ।
यश की देवी तुम ही थी ,
ऐश्वर्य की देवी भी तुम थी ।
धन की देवी तुम ही थी ,
शक्ति की देवी भी तुम थी।

तीनों लोकों पर, हे नारी,
तेरा ही राज्य हुआ करता था।
क्षेत्र भले कोई भी हो पर,
अधिकार तेरा हुआ करता था।

एक बार फिर से हे नारी
अपना परिचय शक्ति से करा दो।
धरती से आसमान तक,
फिर अपना परचम लहरा दो।

तुम प्रबल हो,तुम सबल हो,
यह सबको बतला दो।
अपनी शक्ति दुनिया को,
फिर एक बार दिखला दो।

तेरे अंदर साहस और
हौसला भरी पड़ी हैं।
बस जरूरत है तुमकों
इसे एक बार खौला दो।

इतिहास गवाह है जब-जब,
तुने अपना सम्मान खुद किया हैं।
अपनी शक्ति को पहचान कर,
जग में अपना नाम किया है।

तेरे कई रूप आए और चले गये ।
पर इतिहास पटल पर अपना नाम ,
स्वर्ण अक्षरों में छोड़ गयें।

तुम कैसे भुल सकते हो
झाँसी वाली रानी को ।
तुम कैसे भुल सकते हो
रानी अहिल्या बाई को।

जिसने साधरण होते हुए,
असाधारण काम किया।
अपनी वीरता से उन्होंने
जग में अपना हैं नाम किया।

उन्होंने अपने कर्तव्य से
हमको यह समझाया।
अपना हक चाहते हो अगर
तो आवाज़ बुलंद करना तुम सीखों।

झुक कर रहने वालों को,
इतिहास भी याद नहीं करता हैं।
सम्मान अगर चाहते हो तुम
तो डटकर लड़ना भी पड़ता हैं।

किस्मत के भरोसे कब तक नारी
तुम यों ही रोते रहोगे ।
कब तुम अपनी क्षमता से ,
अपनी किस्मत को बदलोंगे।

-अनामिका

Language: Hindi
6 Likes · 6 Comments · 732 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
💐अज्ञात के प्रति-36💐
💐अज्ञात के प्रति-36💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
दो दोस्तों में दुश्मनी - Neel Padam
दो दोस्तों में दुश्मनी - Neel Padam
नील पदम् Deepak Kumar Srivastava (दीपक )(Neel Padam)
सवर्ण पितृसत्ता, सवर्ण सत्ता और धर्मसत्ता के विरोध के बिना क
सवर्ण पितृसत्ता, सवर्ण सत्ता और धर्मसत्ता के विरोध के बिना क
Dr MusafiR BaithA
न किजिए कोशिश हममें, झांकने की बार-बार।
न किजिए कोशिश हममें, झांकने की बार-बार।
ओसमणी साहू 'ओश'
खुशी की तलाश
खुशी की तलाश
Sandeep Pande
बितियाँ बात सुण लेना
बितियाँ बात सुण लेना
Anil chobisa
फीका त्योहार !
फीका त्योहार !
पाण्डेय चिदानन्द "चिद्रूप"
इतनी ज़ुबाॅ को
इतनी ज़ुबाॅ को
Dr fauzia Naseem shad
बहू बनी बेटी
बहू बनी बेटी
Dr. Pradeep Kumar Sharma
मैंने जला डाली आज वह सारी किताबें गुस्से में,
मैंने जला डाली आज वह सारी किताबें गुस्से में,
Vishal babu (vishu)
खुशियों की आँसू वाली सौगात
खुशियों की आँसू वाली सौगात
DR ARUN KUMAR SHASTRI
हर इंसान को भीतर से थोड़ा सा किसान होना चाहिए
हर इंसान को भीतर से थोड़ा सा किसान होना चाहिए
ruby kumari
मुझे तुझसे महब्बत है, मगर मैं कह नहीं सकता
मुझे तुझसे महब्बत है, मगर मैं कह नहीं सकता
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
#लघु_कविता
#लघु_कविता
*Author प्रणय प्रभात*
चाहत है बहुत उनसे कहने में डर लगता हैं
चाहत है बहुत उनसे कहने में डर लगता हैं
Jitendra Chhonkar
*तैयारी होने लगी, आते देख चुनाव (कुंडलिया)*
*तैयारी होने लगी, आते देख चुनाव (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
2236.
2236.
Dr.Khedu Bharti
अच्छा स्वस्थ स्वच्छ विचार ही आपको आत्मनिर्भर बनाते है।
अच्छा स्वस्थ स्वच्छ विचार ही आपको आत्मनिर्भर बनाते है।
Rj Anand Prajapati
प्रभु पावन कर दो मन मेरा , प्रभु पावन तन मेरा
प्रभु पावन कर दो मन मेरा , प्रभु पावन तन मेरा
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
मेरी माटी मेरा देश🇮🇳🇮🇳
मेरी माटी मेरा देश🇮🇳🇮🇳
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
कभी सब तुम्हें प्यार जतायेंगे हम नहीं
कभी सब तुम्हें प्यार जतायेंगे हम नहीं
gurudeenverma198
सुबह की नमस्ते
सुबह की नमस्ते
Neeraj Agarwal
कर्म-धर्म
कर्म-धर्म
चक्षिमा भारद्वाज"खुशी"
दोहा
दोहा
दुष्यन्त 'बाबा'
सृजन पथ पर
सृजन पथ पर
Dr. Meenakshi Sharma
इतना मत इठलाया कर इस जवानी पर
इतना मत इठलाया कर इस जवानी पर
Keshav kishor Kumar
अपनापन
अपनापन
विजय कुमार अग्रवाल
न गिराओ हवाओं मुझे , औकाद में रहो
न गिराओ हवाओं मुझे , औकाद में रहो
कवि दीपक बवेजा
सबनम की तरहा दिल पे तेरे छा ही जाऊंगा
सबनम की तरहा दिल पे तेरे छा ही जाऊंगा
Anand Sharma
उनसे  बिछड़ कर
उनसे बिछड़ कर
श्याम सिंह बिष्ट
Loading...