खुद को अपडेट करो – संघर्ष ही लाता है नया वर्ष।
आओ जश्न मनाए।
खुशियों के गीत गाए।
हर दुखो का हर गमों का।
भगवान् तेरा भवतारक हो।
नया साल मुबारक हो।
ओ ओ ओ आ आ नया साल मुबारक हो।
पूर्ण हो सपने तेरे।
चमको ऐसे जैसे चमके हीरे।
सब मिले तुमको।
खुश रखे सबको।
मंज़िल इक दिन मिलेगी प्यारो।
मन से तुम ।
कभी न हारो।
तुम ही अपने व्यवहार परिवर्तन जीवन के सुधारक हो।
हर दुखो का हर गमों का।
भगवान् तेरा भवतारक हो।
नया साल मुबारक हो।
ओ ओ ओ आ आ नया साल मुबारक हो।
सब तार तार तुम कर दो।
हर दिन त्योहार कर दो।
कामयाबी की चाभी तुम।
सबमें उमंग हौसला भर दो।
इतिहास नया तुम रच दो।
अपने जीवन के क्लास का।
डोर बंधी हो जब विश्वास का।
सफलता के उच्छवास का।
नया वर्जन अपडेट कर दो।
ऐसे है मिलते कमतर गुरु।
करते है जो अ से शुरू।
उनका इक दिन हमें बनना है गुरूर।
सिर पर है छाया लक्ष्य पाने का सुरूर।
इक दिन मंज़िल मिलेगी ज़रूर।
तुम ही खुद अपने भव बाधा के उद्धरक हो।
हर दुखो का हर गमों का।
भगवान् तेरा भवतारक हो।
नया साल मुबारक हो।
ओ ओ ओ आ आ नया साल मुबारक हो।
खुद ही चलना है ।
खुद ही संभलना है।
गिरना उठना और चढ़ना है।
मंज़िल को अपने सदा सिर आंखों पर रखना है।
हो सके परिश्रम ।
करना चाहे जितना हो।
हमको इक दिन जीतना है।
इस दुनिया में सब हकीकत ।
कुछ भी नहीं कोरी कल्पना है।
अंधेरों में भी देखा जाता सपना है।
भाए हर किसी को अपनी बोली।
ऐसे मीठे बोल बोलना है।
अपने भारत भूमि के उद्देश्यों का हर कोई निर्वाहक हो।
हर दुखो का हर गमों का।
भगवान् तेरा भवतारक हो।
नया साल मुबारक हो।
ओ ओ ओ आ आ नया साल मुबारक हो।