कोशिश
निश्चित ही वो समय आ गया है जब तुमको भुलाना पड़ेगा
साथ ही हर कल्पना परिकल्पना को मिटाना पड़ेगा
कुछ अभिलाषाएं भी मिटा जायेगी
परन्तु मै तो अज्ञानी था
मुझे तो सब कुछ सरल और सहज लगा
कोशिश की थी इस मस्तिस्क से तुम्हारे विचारों को निष्कासित करने की
परन्तु मस्तिस्क का एक भाग तो तुम्हारे लिए आरक्षित है
कोशिश की थी तुम्हारे अहसास को इस जिस्म से निकलने की
परन्तु धमनियों में रक्त भी तुम्हारे नाम के साथ प्रवाह करता है
कोशिश की थी ह्रदय से तुम्हारे
अस्तित्व को मिटाने परन्तु ये ह्रदय तो तुम्हारा अधीन है
कोशिश की थी अपने कदमो को तुम्हारे घर की दिशा मे जाने से अवरोधित करने की
परन्तु मेरे मंजिल का रास्ता भी तो वही है
कोशिश की थी तुम्हारी प्रतिज्ञा के पेड़ को काटने की
परन्तु उसकी छाँव मे एक राहगीर बैठा था
कोशिश की थी उन वादों को तोड़ने की जो हमने कॉलेज से घर लौटते वक़्त किये थे
परन्तु तुम तो उन्हें भूतकाल में ही छोड़ आयी
फिर भी एक कोशिश करूंगा कि
एक प्रयास करू तुमको भूलने का