कोरोना भजन
ओ चीनी जिंग पिंग भाई, तूने कैसी करी अंघाई।
दिया सोता नाग जगाई, जुल्म तूने किया भारी रे ओ पापी।
ओ पापी जिंग पिंग भाई, तुझे लाज शर्म नही आई।
दिया सोता नाग —–
तूने अपनो को डसवाया, फिर चीन के बाहर पठाया।
सबसे यह राज छुपाया, जुल्म तूने किया भारी रे ओ पापी।
ओ पापी जिंग पिंग भाई, तूझे लाज शर्म नहीं आई।
जुल्म तूने किया —–
ये लाखों लोग लुगाई, बच्चे बूढ़े तरूणाई।
गये काल के गाल समाई, जुल्म तूने किया भारी रे ओ पापी।
ओ पापी जिंग पिंग भाई, तुझे लाज शर्म नही आई।
क्यों लाक डाऊन करवाया, यो हा हाकार मचाया।
जग सारा घबराया, जुल्म तूने किया भारी रे ओ पापी।
ओ पापी जिंग पिंग भाई, तुझे लाज शर्म नही आई। दिया सोता नाग———
यो बनी नयी महामारी, “सिहं” पोल खोल गया सारी।
खडा़ ट्रम्प सामने भारी, जुल्म तूने किया भारी रे ओ पापी।
ओ पापी जिंग पिंग भाई, तुझे लाज शर्म नही आई।
दिया सोता नाग —–