कुरीतियों पर प्रहार!
कितना प्यारा देश हमारा !
कितनी प्यारी इसकी संस्कृति
आओ बनाए इसको और बेहतर
दूर करके देश की हर कुरिति ।
आओ युवा आगे आओ !
इसका हिस्सा तुम बन जाओ
जाति- धर्म का भेद मिटाकर
कल्याण के पथ पर पग बढ़ाओ।
हमारे महान संत कबीर
हमको समझाते ऊॅंच- नीच
दुनिया को मानवता का संदेश देकर
कुरितियों पर करते प्रहार।
दहेज प्रथा हो या भ्रूण हत्या
जातिवाद हो या सांप्रदायिकता
सबका करना होगा निवारण
तभी आदर्श भारत की पूर्ण होगी कल्पना।
हे मानव! तू अज्ञानी मत बन
एकता का शस्त्र उठा
बढ़ रहा जो यह आडंबर
कर इस पर तीखा प्रहार।
जाति धर्म के भेदभाव से
बिखर जाएगा भारतवर्ष
समाज के कल्याण हेतु
कुरीतियों से डटकर लड़।
हरमिंन्दर कौर, अमरोहा ( उत्तर प्रदेश)