कुछ बात करो, कुछ बात करो
कुछ बात करो, कुछ बात करो
बातों में कुछ अर्थ तो हो, मत बकवास करो,
समझो बातों को, अर्थ का अनर्थ ना हो,
रखो समय का ध्यान, कभी समय व्यर्थ ना हो,
बातों से कभी किसी पर, ना कोई घात करो,
संयम से काम लो, ना कोई उत्पात करो,
बातों को ना उलझाओ, सुलझाने की बात करो,
रखो क्रोध पर काबू, बातों का बड़तंग ना बनाओ,
बातों ही बातों में, संबंधों को ना नष्ट करो,
अनर्गल प्रलापों से, बातों को ना भ्रष्ट करो,
बातों से कुछ सीखो , कुछ सिखाओ,
बातों से सौहर्द बढ़ाओ, दूरियां मिटाओ,
बातों से हल ढूंढो, शांति- सद्भाव स्थापित करो,
बातों से मानव – प्रेम संदेश प्रसारित करो।