किस नाम से पुकारुं तुम्हे, कृष्ण कन्हैया!
किस नाम से पुकारुं तुम्हे, कृष्ण कन्हैया,
यशोदा के नन्दलाला, हे देवकी जन्नैया,
कोई कहे चितचोर, कोई मुरली बजैया,
कोई कहे माखन चोर, कोई नाग नथैया,
किस नाम से पुकारुं तुम्हे, कृष्ण कन्हैया,
गोकुल के मन बसिया, वृंदावन के नचैया,
गोवर्धन के धारण हारी, हे मथुरा के तरैया,
दाऊ के कान्हा तुम, बंसी बजैया,
किस नाम से पुकारुं तुम्हे, कृष्ण कन्हैया,
कुब्जा के तारणहारी,मथुरा के खेवैया,
गोपीयों के नटवर, रास रचैया,
सुदामा के सखा तुम, उद्धो के तरैया,
अर्जुन के सारथी, कर्ण के मिलैया,
किस नाम से पुकारुं तुम्हे,कृष्ण कन्हैया,
द्रौपदी पुकारे तुम्हे, हे लाज बचैया,
राधा के श्री हरि, द्वारिका बसैया,
रुकमणी के हरण हर,हे दाऊ के भैया,
किस नाम से पुकारुं तुम्हे,हे कृष्ण कन्हैया!!