*”ए वतन’*
?? “ए वतन”??
ए वतन तेरी खातिर हम सच्चे वीर योद्धा बन जायेंगे।
देश भक्ति का जज्बा लेके हम शूली पर चढ़ जायेंगे।
तीन रंग का प्यारा तिरंगा झंडा फहरा हम राष्ट्र गीत गायेंगे।
देश की माटी का तिलक लगा अमर योद्धा कहलायेंगे।
साहस शौर्य पराक्रम दिखलाकर जीत का जश्न मनायेंगे।
नहीं झुकेंगे नहीं रुकेंगे देश का मान सम्मान बढाएंगे।
आन बान शान से देशसेवा में परमवीर चक्र ले आयेंगे।
दुश्मन की सीमा में घुसकर बंदूक ले सीना ताने खड़े हो जायेंगे।
हिंसा की चिंगारी न भड़के अहिंसा का संदेश बतलायेंगे।
संदेश वाहक बन सदभावना से जीवन ज्योति मशाल जलायेंगे।
ए वतन तेरी खातिर अपनी जान कुर्बानी दे देश भक्त कहलायेंगे।
अनेकता में एकता लिये देश की शान में घर आँगन में दीप जलायेंगे।
???वन्देमातरम जय हिंद ?????????????