उसका क्या खोजना
उसका का क्या खोजना.
जिसे सतत महसूस कर रहे हैं.
.
जिन्होंने भी खोज की.
सार यही निकला.
अहिंसा
असत्येय
अपरिग्रह
स्वयं के प्रति जागरण.
.
मन का अध्ययन.
जग/संसार/सृष्टि/अस्तित्व के प्रति सामंजस्य स्थापित कर जीवन की रक्षा.
.
दुनिया में फैले विधि विधान सब पर एक समान कभी प्रभारी नहीं होते.
फिर विडंबना.
किस बात की.
.
डर के पीछे.
कौन है !
आप स्वयं !
दूर कौन करेगा !
आप स्वयं !
फिर मदद किससे !
उम्मीद !
डॉक्टर महेन्द्र सिंह हंस