उम्मीद ( छन्दमुक्त कविता)
विषय-उम्मीद
उम्मीद जिन्दगी है
उम्मीद खुशी है
उम्मीद डगर है
उम्मीद सहर है
उम्मीद एक सहारा है
उम्मीद चमकता तारा है
उम्मीद निकलता सूरज है
उम्मीद खिलता सूरत है
उम्मी घटा है
उम्मीद छटा है
उम्मीद ठंडी हवा है
उम्मीद जलती शमां है
उम्मीद इनायत है
उम्मीद अपनाइयत है
उम्मीद मकान है
उम्मीद जवान है
उम्मीद ताकत है
उम्मीद राहत है
उम्मीद सुकून है
उम्मीद जुनून है
उम्मीद औलाद है
उम्मीद फौलाद है
उम्मीद एहसास है
उम्मीद सांस है
उम्मीद आधार है
उम्मीद संसार है
उम्मीद हौसला है
उम्मीद मुकाबला है
उम्मीद इंसान है
उम्मीद जान है
नूरफातिमा खातून “नूरी” (शिक्षिका)
जिला-कुशीनगर