उतावला बहुमत
सरकार के उतावलापन या पूर्ण बहुमत के फैसले
?
( उदाहरण नंबर 1 )
वैद्य जी बहुत बार मरीज आकर आपसे पूछते है.
मुझे नहीं मालूम
मुझे क्या हुआ है ? ✍️
आपको बड़ा अजीब सा लगता होगा.
लेकिन मरीज चाहता है.
मेरा मर्ज डॉक्टर खोज़ कर बताए !
.
आखिर डॉक्टर है आप ???
.
लेकिन होता क्या है.
सिर्फ़ बातचीत में रोचकता पैदा नहीं की गई तो.
.
दोनों को नुकसान है.
( उदाहरण नंबर 2 )
?
आप भेड़ है.
आप बकरी है.
एक ही जगह से है.
और एक अलग स्थान की बकरी को उनके साथ छोड़ दें.
अशांति पैदा होगी.
.
ठीक वैसे ही.
आप खुद अल्पसंख्यक समुदाय से है.
टारगेट बार बार झेलना.
इस बात का सबूत है.
कि आपकी आस्था धर्मनिरपेक्ष नहीं.
पिछली गलतियों का दोहराव है ✍️
( पाकिस्तान बन गया तो बन गया )
अब गढ्ढे मुरदे … आश्य क्या बनता है.
बांग्लादेश पाकिस्तान के चुंगुल से आजाद हुआ.
( सराहनीय काम )
चीन से युद्ध हुआ समझौता हुआ.
( सराहनीय काम )
उन हालातों में कश्मीर विलय हुआ )
सराहनीय … आज आसानी से हटा कर
अपना सरकार काम करके दिखाये.
युद्ध सेना लडती है.
सेना का खर्च देश/नागरिक उठाते है.
इसमें व्यक्तिगत हस्तक्षेप क्यों ???
सरकार शिक्षा/चिकित्सा/आवास/विकास पर काम गिनाए
खुशी होगी. …व्यर्थ की हेकड़ी .
पाकिस्तान यूँ …कांग्रेस यूँ ..तुम्हारे पूर्वज यूँ !
तथ्य/तर्कों का आधार क्या है .
धरातल पर न नींव, न पिल्लर
सीधे लेंटर डालने की तैयारी ✍️