इस दुनिया में गर रहना है तो
पल पल
जिन्दगी बदलती तो है पर
उसका लेखा जोखा रखने का
समय किसके पास है
कहानियां तो अनगिनत हो
सकती हैं
हो क्या सकती हैं
होती ही हैं पर
उन्हें सुनेगा कौन
मुंह भी खोला कभी भूले से तो
कोई सुनता नहीं तुम्हारे
दर्द
बस मुस्कुराते रहो
जो जैसा चाहे
उसके हिसाब से
वैसे वैसे उसके काम आते रहो
सबको खुश करते रहो
सबकी हां में हां मिलाते रहो
अपने दुखों की चितायें
एक एक करके
तुम भीतर ही भीतर
जलाते रहो
अंदर से रोते रहो
ऊपर से हंसते रहो
रोता हुआ चेहरा तो
दर्पण को भी कभी न
दिखाओ
वह भी फिर एक दिन मुस्कुराना छोड़ देगा
एक एक करके सबका
साथ छूटेगा और
फिर एक दिन तुम्हारा
तुमसे भी
इस दुनिया में गर
रहना है तो
इसके हिसाब से ही जीते
जाओ
कुछ अपने मन का करना
चाहते भी हो गर तो
अपने मन के भीतर
जितनी चाहो
अपने मुताबिक दुनियायें
बसाओ
उसमें हंस लो
रो लो
और चाहो तो
एक खिलाड़ी तो
कभी एक अनाड़ी तो
कभी एक साधारण तो
कभी एक असामान्य तो
कभी एक पागल आदमी की
तरह जोर जोर से चिल्लाओ।
मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001