इमोशनल पोस्ट
लघुकथा
इमोशनल पोस्ट
“हलो।”
“हल्लो मम्मी, कैसी हैं आप ?”
“मैं तो ठीक हूं, पर तुम्हें ये क्या सनक चढ़ी है रक्त दान करने की। अभी दो महीने पहले ही ब्लड डोनेट किए थे। और अब फिर से ?”
“क्या मम्मी आप भी। ये उसी समय की फोटो है, बस ऐंगल बदल दिया है। फोटोशाप में थोड़ा सा एडिट कर शर्ट की कलर चेंज कर दिया हूं। आप बिल्कुल भी टेंशन मत लीजिए। लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित करने के लिए मैं फेसबुक में इस प्रकार के इमोशनल पोस्ट करते रहता हूं।”
अब वह पूरी तरह से आश्वस्त हो गई। उसे अपने बेटे पर गर्व होने लगा।