आया नया साल
भारत की
संस्कृति में सन्निहित
पुरातन ग्रन्थों के
अनुसार
पावन मास चैत्र
पक्ष शुक्ल प्रथमा
आता नव वर्ष हमारा
और
है कहा गया
किया था विधाता ने भी
इस पुनीत तिथि
प्रवर्तित जीवन चक्र
सृष्टि का
किन्तु
वसुधैव कुटुम्ब
या कहें वैश्वीकरण
ही है कारण
कि नव वर्ष आगमन
मनाएं आज
एक जनवरी को
प्रत्येक वर्ष
प्रतिच्छाया ही है
पाश्चात्य
सभ्यता की यह
दे रहे हम भी बधाई
हो शुभ्र व शुभ
यह नूतन आगन्तुक वर्ष
जैसे होता प्रवेश
इस नव वर्ष का
संग-संग
कंपित थर-थर
मलय शीतल
गुनगुनी रश्मि-धारें भी
जाड़े की धूप भी
संतप्त मार्तण्ड भी
दिखे
आभासित मयंक-सा
शीतल और धुमिल
हैं ज्यों छाईं
पादप-पादप
पुष्प-पुष्प
गाछ-गाछ
वल्लरि-वल्लरि
नगीने-सी जड़ाऊ
हीरक बुंदियां तुषार की
हो वैसे ही
शीतलता मानव हृदयों में
हर जीवन में
हो शांत नीहार वृष्टि
का स्पर्श कोमल
स्पंदित प्रमुदित हो
हर मन
और
प्रकाशमान हो
प्रगति जनता जनार्दन की सूर्य-सी
प्रखर हो प्रतिपल सविता की प्रदीप्त आभा से
सबकी जीवन बगिया
है यही शुभेच्छा
हैं मंगलकामनाएं हैं अशेष
यह नव वर्ष
सर्व जन हिताय
करे कुछ विशेष।
रंजना माथुर
अजमेर (राजस्थान )
मेरी स्व रचित व मौलिक रचना
©