आधुनिक भारत की प्रथम शिक्षिका
क्या हम यह जानते हैं कि आधुनिक भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जन्मतिथि 3 जनवरी की सादर स्मृति में ही शिक्षक दिवस मनाए जाने चाहिए। मूलत:, शिक्षक ‘आरम्भिक ज्ञान’ देनेवाले होते हैं । महान समाज सुधारक जोतिबाफुले यानी ज्योति राव फुले भारत के ऐसे प्रथम सुधारक थे, जिन्होंने पिछड़ों और अनुसूचित जातियों को शिक्षा की ओर उन्मुख किए।
महाराष्ट्र में माली यानी मालाकार जाति में जन्म लिए ज्योतिबा के जीवन और शैक्षिक कार्यों से प्रेरणा पाकर ही श्रीमान भीमराव रामजी सकपाल आंबेडकर ने उच्च शिक्षा प्राप्त किये । माननीय फुले की अर्द्धांगिनी सावित्री बाई भारत की प्रथम आधुनिक शिक्षिका थी।