आत्म-निर्भर भारत
सबका साथ
सबका सहयोग
सबका विकास
सबका विश्वास
सबका प्रयास
.
ये दर्शनशास्त्र मंत्र बताया है.
वित्त मंत्री सीतारमण ने.
.
सरकार की जनता की जेब में ही,
काला धन नजर आ रहा है.
और वह उसे(जनता) अच्छे से रगड रही है.
.
मानवीय मूल्य ताक पर.
रसोई घर तक सीमित.
बाहर निकलोगे तो सोचोगे.
.
वर्गों में बँटे लोग, और ज्यादा आक्रामक हैं.
मीडिया, विधायिका, सांसद गुणगान किया करते है.
किसानों को दस महीने होते आ रहे है,
कोई सुनवाई नहीं
एक संत आंदोलन करें,
दूसरा अनशन खुलवाने आ जाता है.
और यहाँ ..मगरमच्छ.
पानी सूखने का इतजार.
दोनों और मौत.
.
डॉक्टर महेन्द्र सिंह हंस