*आते बारिश के मजे, गरम पकौड़ी संग (कुंडलिया)*
आते बारिश के मजे, गरम पकौड़ी संग (कुंडलिया)
———————————–
आते बारिश के मजे ,गरम पकौड़ी संग
अदरक वाली चाय से ,फड़कें सारे अंग
फड़कें सारे अंग ,मधुर मस्ती छा जाती
नभ से चली फुहार ,फुरफुरी-सी है लाती
कहते रवि कविराय ,वृक्ष वर्षा ऋतु गाते
जब आती बरसात ,भीग भीतर से जाते
■■■■■■■■■■
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा,रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451