अर्द्धसत्य ओम
“मेहनती व्यक्ति ‘सपने’ नहीं देखा करते,
अपितु वे तो सपनों की कब्र खोदते हैं !”
किसी के शे’र ओमपुरी पर फिट बैठते हैं !
अर्द्धसत्य ‘ओम पुरी’ के जन्मदिवस 18 अक्टूबर को है । बेहद सिंपल चेहरा लिए ‘ओम’ हिंदी और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं के फ़िल्म-अभिनय हेतु झंडे गाड़ेंगे, ऐसा कौन जानते थे ?
आक्रोश, अर्द्धसत्य, गाँधी, रावण…. ये उनकी फ़िल्म हैं ! अंग्रेजी में जीरो थे, किन्तु ब्रिटेन की महारानी से ‘सर’ (नाइट) उपाधि पाये, तो भारत सरकार से राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और पद्म श्री भी।
ओम पुरी आज हमारे बीच नहीं है, किन्तु सिनेमाई दुनिया को बहुत-कुछ दे गए !