अब नये साल में
शायद बदल जाए यह साल, नए साल में।
बदले बंदे, दिल ए हाल ,अब नए साल में।।
खुल जाए रास्ते, नहीं हो कोई जाम,
छुटे नहीं मंजिल, ना बिखरे मुकाम।
टूटे नहीं अमन, बंधे हार नाजुक धागे में,
खिल जाए नेह गुलाब, अब नए साल में ।।
शायद बदल जाए यह साल, नए साल में——
मिले सीट सबको, इस लम्बे से सफर,
जॉब भी मिल जाये, जब इंटरव्यू हो गर।
ना बैठे छत बस की, ना सोये फुटपाथ में,
बेघर भी घर मालिक,अब नए साल में।।
शायद बदल जाए यह साल, नए साल में—-
बज जाय इस आलय विद्या का डंका,
बिन मोल भाव भेद, मेहनत का मनका,
आउट ना हो पेपर, इस शहर इम्तिहाँ में ।
शिक्षा न हो व्यापार, अब नए साल में।।
शायद बदल जाए यह साल, नए साल में—–
उतर जाय महंगाई, रहे हर जगह सफाई,
लेकर जाय बचत सभी को ऐसी कमाई।
ना भगदड़ हो, ना जंग भीड़ भाड़ में,
हरियाली चहुँ ओर फैले, अब नए साल में।।
शायद बदल जाए यह साल, नए साल में—-
बदले बन्दे, दिल ए हाल, अब नए साल में—
(रचनाकार- डॉ शिव लहरी)