अनुशासन हास्य व्यंग्य
अनुशासन भी तबही संभव है,
जब शासन का आधार मालूम हो,
एक आदर्श शिक्षक को ही देख लो.
तुलनात्मक अध्ययन का जनक.
आँकड़े नहीं बतायेंगे.
नफरत सिखायेंगे.
अपना विद्यार्थी उसे बतायेंगे.
जो पास हो.
फेल होने पर इंचार्ज का नाम दर्ज करवायेंगे.
मिल जाते है पच्चीस तीस बच्चे उन पर रोब जमायेंगे.
घर जाते ही, बालक बन जायेंगे.
संध्या होने तक बेगम बादशाह इका खेल
रात को दवाई की निर्धारित मात्रा पीकर
सुबह फिर अनुशासन स्थापित करने
विद्यालय पहुंच जायेंगे.
कौन सरकार बनानी है.
कौन है राजा,
श्रेष्ठ खिलाड़ी.
पौधों का महत्व भूल जायेंगे.