🌺🌻🌷तुम मिलोगे मुझे यह वादा करो🌺🌻🌷

तुम मिलोगे मुझे यह वादा करो,
अपनी यादों के संग चले आया करो,
बहती है हवा तो अपने ही ख़्याल में,
चाँद की चाँदनी है अपने जमाल में,
मेरी फ़ितरत पर इतने सवाल न करो,
तुम मिलोगे मुझे यह वादा करो,
अपनी यादों के संग ………………
रातें हैं दिन की सबसे बड़ी गवाह,
हर शाम के बाद होती है फ़ानी सुबह,
हर क़िस्मत पर रंज ढहाते हैं क़हर,
अब मुझे इतना उदास न करो,
तुम मिलोगे मुझे यह वादा करो,
अपनी यादों के संग ………………
रेत जैसी जिन्दगी उछाल कर तो देख,
ग़म की बादशाही में मुस्कराकर तो देख,
सफ़ीने तो डूबेंगे जब छेद होंगे,
अपने एहसानों को मुझ पर उधार न करो,
तुम मिलोगे मुझे यह वादा करो,
अपनी यादों के संग ………………
©अभिषेक: पाराशर:
जमाल-सुन्दरता
सफ़ीने-नाव
फ़ितरत-प्रकृति