✍️मैं आज़ाद हूँ (??)✍️

✍️मैं आज़ाद हूँ (??)✍️
…………………………………….//
मैं उनके खिलाफ
लड़ नहीं सकता,
मेरे हर औजार के
परवाने पर उनके
दस्तख़त है ।
मैं तुम्हारे हक़ में
लिख नहीं सकता,
मेरे कलम के सारे
अधिकार पास उनके
सुरक्षित है।
मैं सच के लिए
तुम्हारे हित में
बोल नहीं सकता
मेरे घरों में उनके
योजनाओ की बहती
धारा मुफ्त है ।
मैं हर झूठ के लिए
उनके साथ शामिल हूँ।
क्यों की…
मेरे पैरों में सारे
सरकारी अनुदान
की जंजीरे सख़्त है।
फिर भी…
मैं आज़ाद हूँ (??)
……………………………………..//
✍️”अशांत”शेखर✍️
17/06/2022