★दर्द भरा जीवन तेरा दर्दों से घबराना नहीं★

दर्द भरा जीवन तेरा दर्दों से घबराना नहीं। चाहें मौत खड़ी हो सामने मगर पीछे कदम हटाना नहीं । और बड़ी-बड़ी बातें जो करते हैं। उनको मुंह कभी लगाना नहीं । देखना किसी पागल से अचानक तुम भिड़ जाना नहीं । बदल देना रास्ते मगर मंजिल को बदल कर जाना नहीं। कर लेना ज़हां में कुछ भी मगर । मां बाप का दिल कभी दुखाना नहीं । कमल लिखता अपनी लेखनी से है। उसके जज्बातों पे कभी जाना नहीं। दर्द भरा जीवन तेरा दर्दों से घबराना नहीं।।
★IPS KAMAL THAKUR ★