Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
17 Dec 2022 · 3 min read

■ व्यंग्य / जंगल-बुक

#फारेस्ट_बुक_FB
■ वाल किसी की, माल किसी का
【प्रणय प्रभात】
इंसानी दुनिया की तरह जंगल में भी सोशल मीडिया की धूम बनी हुई है। आज भालू ने अपनी वाल पर दर्ज़न भर फोटो एक साथ पेले। साथ ही लिखा- “आज परमभीरु अनुज गीदड़ के बेटे के फलदान के बाद महाधूर्त आदरणीय लोमड़ी बहिन की बिटिया की सालगिरह में शामिल हुआ। अभी फर्राटा किंग और बड़े भाई चीते की चौथी शादी की पांचवीं एनीवर्सरी में लुत्फ़ ले रहा हूँ। कुछ देर बाद अपनी बिरादरी के भंडारे में जाऊंगा। पूरी तरह निजी इस पोस्ट को पट्ठे ने जंगल के तमाम सारे शाकाहारी जानवरों को भी टेगासुर बन कर चेप दिया। जिनका इनमें से किसी आयोजन या आयोजक से कहीं कोई लेना-देना नहीं था। अब हिरण, बन्दर, खरगोश, नीलगाय, गिलहरी आदि की इतनी हिम्मत कहाँ कि आपत्ति जता कर भालू से पंगा लें। इसी तरह एक पोस्ट मदमस्त हथिनी ने ढाई दर्ज़न एडिटेड तस्वीरों के साथ सौंदर्य के एडिक्टेड शेर, चीता, भेड़िया, लकड़बग्घा, तेंदुआ जैसे तमाम जानवरों को टेग कर दी। जिसमें लिखा था- “आज पास के गाँव में अपने शोणा बाबू के साथ गन्ने के खेत की सैर की। जम कर गन्ने खाए। ख़ूब फसल उजाड़ने का खेल खेला। इसके बाद तीन झोंपड़े तबाह कर बड़े तालाब में कीच स्नान किया। सूँड के पावरफुल शावर में नहाने और नहलाने का मज़ा ही कुछ और है। अब अपने मार्गदर्शक व बड़े भाई समान लंगूर के पोते की सगाई में जाना है। तमाम माँसाहारी अपनी वाल पर पड़ोसी गई इस पोस्ट से खिन्न हैं। पर किससे कहें और क्या कहें बेचारे? यही खटकर्म वो ख़ुद भी तो बेनागा करते आ रहे हैं। वो भी पूरी दमखम के साथ शान से। चापलूसी में माहिर ऊदबिलाव ने रोज़ की तरह डेढ़ दर्जन जंतुओं के फोटो का कोलाज़ बनाया। बड़े-बड़े विशेषणों के साथ सभी को हैप्पी वाले बड्डे की मुबारकबाद लिखी। साथ ही इस पोस्ट को तमाम सारे परिंदों को चस्पा (टैग) कर दिया। लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ सी आई हुई है। मछली, कछुए और घड़ियाल भी उन जानवरों को बधाई की इमोजी और स्टीकर्स के जरिए बधाई दे रहे हैं, जिन्हें उन्होंने कभी देखा तक नहीं है। अजगर ने अस्पताल के बेड से अपनी सेल्फ़ी पोस्ट करते हुए लिखा है- “दोस्तों! दुआ करना मेरे लिए भी। पूरा चीतल निगलने से अजीर्ण हो गया है। साँस तक ले पाना दूभर हो रहा है।” पोस्ट चार दर्ज़न से ज़्यादा घास-फूस और कंद-मूल खाने वाले पशुओं की वाल पर नज़र आ रही है। जिस पर अनेक जीव-जंतु जीवन-रक्षा के नुस्खे सुझा रहे हैं। मेंढक ने तो शीर्षासन व उत्तान-पादासन की सलाह तक दे डाली है। जो अजगर को नागवार गुज़र रही है। पक्षियों और कीट-पतंगों द्वारा अजगर की सेहत में सुधार की प्रार्थना का दौर ज़ोर-शोर से जारी है। जँगली सुअर ने अपनी जीवन संगिनी के साथ हनीमून ट्रिप की “ए ग्रेड” वीडियो पोस्ट की है। जिसे एक सैकड़ा से ज़्यादा जीव शेयर कर मुफ़्त में आनंद बाँट रहे हैं। सैकड़ों लाइक्स और कमेंट्स का सैलाब सा आया हुआ है। हर्र, फिटकरी के बिना चोखा रंग आने की अनुभूति सभी को हो रही है। विदुर नेवला और परित्यक्ता नीलगाय वीडियो को कई ग्रुप्स में डाल चुके हैं।
इस तरह की घनघोर स्पर्द्धा (बावलाई) का नशा फ़िलहाल सब पर हावी है। कोई पूछे तो रेडीमेड जवाब तैयार है। कह देते हैं कि- “जब इंसान जानवर हुआ जा रहा है, तो हमारे इंसान होने में क्या हर्ज है?” बेचारा पूछने वाला भी फौरन समझ जाता है कि इतनी समझ सबके पास होती तो जंगल को जंगल कौन कहता? सारा वन उपवन न हो जाता। बहरहाल, नक़ल का खेल बिना अक़ल धड़ल्ले से जारी है। जल्दी ही तमाम तरह के छोटे-बड़े चुनाव जो सिर पर हैं। ऐसे में फ्री की पब्लिसिटी का इससे अच्छा फंडा और हो भी क्या सकता है। कुल मिलाकर वैचारिक, शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक व चारित्रिक महाक्रांति शबाब पर है। जिसके आगे और उछाल पर आने के भरपूर आसार हैं।
इस व्यंग्य कथा के सभी पात्र पूरी तरह काल्पनिक हैं। उनका किसी जीवित, मृत या मृतप्राय जीवधारी से दूर-दूर तक कोई कनेक्शन नहीं है। लिहाजा एक्शन, रिएक्शन पर ऊर्जा नष्ट न करें। क्योंकि लिखने वाले बन्दे के पास भागने का कोई रास्ता नहीं है और किसी मठाधीश से कोई वास्ता नहीं है। सभी जीवात्माओं को प्रणाम।।

Language: Hindi
1 Like · 34 Views
You may also like:
* महकाते रहे *
* महकाते रहे *
surenderpal vaidya
#drarunkumarshastriblogger
#drarunkumarshastriblogger
DR ARUN KUMAR SHASTRI
दोहे एकादश....
दोहे एकादश....
डॉ.सीमा अग्रवाल
सूरज दादा छुट्टी पर (हास्य कविता)
सूरज दादा छुट्टी पर (हास्य कविता)
डॉ. शिव लहरी
छोड़ दे गम, छोड़ जाने का
छोड़ दे गम, छोड़ जाने का
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
भूख दौलत की जिसे,  रब उससे
भूख दौलत की जिसे, रब उससे
Anis Shah
खुद को मूर्ख बनाते हैं हम
खुद को मूर्ख बनाते हैं हम
Surinder blackpen
ईस्वी सन 2023 एक जनवरी से इकत्तीस दिसंबर ज्योतिष आंकलन एव गणना
ईस्वी सन 2023 एक जनवरी से इकत्तीस दिसंबर ज्योतिष आंकलन...
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
अश्क़
अश्क़
Satish Srijan
"बेहतर दुनिया के लिए"
Dr. Kishan tandon kranti
एक पत्नि की पाती पति के नाम
एक पत्नि की पाती पति के नाम
Ram Krishan Rastogi
मौत किसी समस्या का
मौत किसी समस्या का
Dr fauzia Naseem shad
*तुम साँझ ढले चले आना*
*तुम साँझ ढले चले आना*
Shashi kala vyas
विरान तो
विरान तो
rita Singh "Sarjana"
छाया हर्ष है _नया वर्ष है_नवराते भी आज से।
छाया हर्ष है _नया वर्ष है_नवराते भी आज से।
Rajesh vyas
Serious to clean .
Serious to clean .
Nishant prakhar
बाहों में तेरे
बाहों में तेरे
Ashish Kumar
■ लघुकथा / एटीट्यूड
■ लघुकथा / एटीट्यूड
*Author प्रणय प्रभात*
..सुप्रभात
..सुप्रभात
आर.एस. 'प्रीतम'
प्रतिकार
प्रतिकार
Shekhar Chandra Mitra
समझदारी का तो पूछिए ना जनाब,
समझदारी का तो पूछिए ना जनाब,
Vaishnavi Gupta (Vaishu)
Rainbow (indradhanush)
Rainbow (indradhanush)
Nupur Pathak
*पोस्टकार्ड अभियान (कुंडलिया)*
*पोस्टकार्ड अभियान (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
तेरी याद
तेरी याद
Umender kumar
धूम मची चहुँ ओर है, होली का हुड़दंग ।
धूम मची चहुँ ओर है, होली का हुड़दंग ।
Arvind trivedi
💐प्रेम कौतुक-437💐
💐प्रेम कौतुक-437💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
कुछ समझ लिया कीजै
कुछ समझ लिया कीजै
Dr. Sunita Singh
लाख दुआएं दूंगा मैं अब टूटे दिल से
लाख दुआएं दूंगा मैं अब टूटे दिल से
Shivkumar Bilagrami
हम मिले थे जब, वो एक हसीन शाम थी
हम मिले थे जब, वो एक हसीन शाम थी
ठाकुर प्रतापसिंह "राणाजी"
खत्म हुआ मतदान अब
खत्म हुआ मतदान अब
विनोद सिल्ला
Loading...