हैदराबाद-विजय (कुंडलिया)

हैदराबाद-विजय (कुंडलिया)
_________________________________
कट्टर एक निजाम था , राज्य हैदराबाद
विलय रियासत कब किया ,आजादी के बाद
आजादी के बाद , हिंद ने करी चढ़ाई
यह पटेल का शौर्य , दुंदुभी विजय बजाई
कहते रवि कविराय ,लौह-मति जूझे बढ़कर
जिंदाबाद पटेल , गिरा औंधे मुॅंह कट्टर
■■■■■■■■■■■■■■■■
दुंदुभी = नगाड़ा ,डुगडुगी या ढोल जैसा वाद्ययंत्र
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451