Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
25 Aug 2023 · 2 min read

हे नागदेवता! सच सच बताओ

व्यंग्य
नागपंचमी विशेष
हे नागदेवता! सच सच बताओ
**************
हे नागदेवता नमन तुम्हें है
अब तुमसे न लगता हमें डर है
पर मुझे अब महसूस होने लगा है
अब तो तुम्हें हमसे ही डर लगने लगा है ।
अच्छा है डरना भी चाहिए,
तुम्हारा डर स्वाभाविक भी है।
आज जब खेत खलिहान सिकुड़ रहे हैं
जंगल भी अब रोज घट रहे हैं
नदी नालों पर अतिक्रमण हो रहा है
मिट्टी के घर अब जहाँ तहाँ ही दिख रहा है?
खपरैल, छप्पर भी अब तो
लगभग इतिहास बन गया है।
आधुनिकता की अंधी दौड़ और
तकनीकी विकास के दौर में
अब तुम्हारे रहने के ठिकाने भी
तो बेहद कम हो गये हैं,
तुम्हारे अस्तित्व के मिटने के सारे संकेत भी
हमें अब साफ़ साफ़ दिख रहा है।
शायद तुम्हें भी अब ये अहसास होने लगा है
अपने अस्तित्व का डर अब तुम्हें भी सताने लगा है।
डर स्वाभाविक भी है और डरना भी चाहिए ।
क्योंकि आजकल के मानवों में
तुम्हारा स्वभाव घर कर रहा है,
उनकी भी आदतों में डसना शामिल हो रहा है,
तुम तो हमसे खुद ही डरते हो
सिर्फ अपने बचाव में ही डसते हो,
तुम्हारे डसने से मौतें भी यदा कदा होती हैं,
क्योंकि तुम्हारे जहर से
बचाव के रास्ते भी तो बहुत हैं।
पर आस्तीन में पलते सांपों के डसने से
भला कितने लोग बचते हैं?
उनके जहर से बचने के इलाज भी कहाँ होते हैं?
वैसे भी मानव रुपी नाग
तुमसे ज्यादा जहरीले होते हैं,
जो अपनों को भी डसने में
भला संकोच कहाँ कर रहे हैं?
हे नागदेवता! मेरा मन कहता है
कि देवता कहलाते हो,
शायद इसी से इतना इतराते हो,
बस! एक दिन पूजे जाते हो
तो कौन सा तमगा पा जाते हो?
देवी देवता तब ही कहे जाओगे
नागपंचमी पर तब ही पूजे जाओगे
जब अपना अस्तित्व बचा पाओगे।
वरना देवता कहलाना तो दूर
पूँछे भी न जाओगे।
मुफ्त की मेरी सलाह पर तत्काल अमल करो
और खुद का अस्तित्व बचाने के लिए
अब खुद मैदान में आ जाओ।
बुरा मानो या भला मानो
पर सच मानो इतिहास बन जाओगे,
सिर्फ किताबों के पन्नों में ही मिल पाओगे
और कैलेंडर में टंगे रह जाओगे।
तब गूगल से दुनिया को अपनी कहानी
बताने के सिवा और क्या कर पाओगे?
मुझ पर नजरें तिरछी करने से
तुम्हारा भला नहीं होगा?
जब तुम्हारा अस्तित्व ही न होगा,
तब भला तुम्हें कौन देवता कहेगा,
और कौन तुम्हें पूजेगा?
नागपंचमी में दूध फिर कैसे पी पाओगे?
हे नागदेवता! सच सच बताओ
हम मानवों से आखिर पार कैसे पाओगे?
जब हम ही तुम्हें डसने लग जाएंगे
तब अपने को फिर कैसे बचाओगे?

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश
© मौलिक स्वरचित

Language: Hindi
79 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.

You may also like these posts

अरे कुछ हो न हो पर मुझको कुछ तो बात लगती है
अरे कुछ हो न हो पर मुझको कुछ तो बात लगती है
सत्य कुमार प्रेमी
4804.*पूर्णिका*
4804.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
माँ
माँ
Rituraj shivem verma
सावित्री और सत्यवान
सावित्री और सत्यवान
Meera Thakur
शिवजी भाग्य को सौभाग्य में बदल देते हैं और उनकी भक्ति में ली
शिवजी भाग्य को सौभाग्य में बदल देते हैं और उनकी भक्ति में ली
Shashi kala vyas
औपचारिक हूं, वास्तविकता नहीं हूं
औपचारिक हूं, वास्तविकता नहीं हूं
Keshav kishor Kumar
*रोते-रोते जा रहे, दुनिया से सब लोग (कुंडलिया)*
*रोते-रोते जा रहे, दुनिया से सब लोग (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
गमले में पेंड़
गमले में पेंड़
Mohan Pandey
" ऐ हवा "
Dr. Kishan tandon kranti
दिसम्बर की ठंड़
दिसम्बर की ठंड़
Girija Arora
अब फिक्रमंद नहीं हूँ मैं
अब फिक्रमंद नहीं हूँ मैं
हिमांशु Kulshrestha
If I were the ocean,
If I were the ocean,
पूर्वार्थ
"हिंदी"
धर्मेंद्र अरोड़ा मुसाफ़िर
रहने दें अभी।
रहने दें अभी।
पाण्डेय चिदानन्द "चिद्रूप"
छाई रे घटा घनघोर,सखी री पावस में चहुंओर
छाई रे घटा घनघोर,सखी री पावस में चहुंओर
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
दर्द सहता हज़ार रहता है
दर्द सहता हज़ार रहता है
Dr Archana Gupta
दूर न जा नजरों से
दूर न जा नजरों से
Jyoti Roshni
होलिका दहन कथा
होलिका दहन कथा
विजय कुमार अग्रवाल
पत्थर भी रोता है
पत्थर भी रोता है
Kirtika Namdev
पंचयति
पंचयति
श्रीहर्ष आचार्य
7. Roaming on the Sky
7. Roaming on the Sky
Santosh Khanna (world record holder)
क्षणिका :
क्षणिका :
sushil sarna
sp102 परम पिता ने स्वयं
sp102 परम पिता ने स्वयं
Manoj Shrivastava
*गरीबी में न्याय व्यवस्था (जेल से)*
*गरीबी में न्याय व्यवस्था (जेल से)*
Dushyant Kumar
अब नहीं हम आयेंगे
अब नहीं हम आयेंगे
gurudeenverma198
दिलबरी
दिलबरी
DR ARUN KUMAR SHASTRI
तम्बाकू को अलविदा
तम्बाकू को अलविदा
surenderpal vaidya
*नारी*
*नारी*
Dr. Priya Gupta
ए चांद आसमां के मेरे चांद को ढूंढ ले आ,
ए चांद आसमां के मेरे चांद को ढूंढ ले आ,
इंजी. संजय श्रीवास्तव
मैंने इन आंखों से गरीबी को रोते देखा है ।
मैंने इन आंखों से गरीबी को रोते देखा है ।
Phool gufran
Loading...