हे ईश्वर – ॥
हे ईश्वर
मेरा हाथ
कभी किसी से कुछ
मांगने के लिए न उठे
इतनी दया
बनाये रखना
हे ईश्वर
मुझे इस लायक बनाना
मेरा हाथ
जब भी उठे उपर रहे
किसी को कुछ
दिलाते रहना
हे ईश्वर
आप मेरे बिना भी
ईश्वर हैं
परन्तु मै आपके बिना
कुछ भी नही
इसलिए मुझे
जगाये रखना
हे ईश्वर
नयनों मे ज्योति जले
अंदर ज्वाला धधके
बुराईयों के विरुद्ध
मुझे संघर्ष के लिए
सदैव सचेत
बनाये रखना
हे ईश्वर
चोट पहुंचाने वालों को
फल तो आप देंगे ही
उनसे बदला लेने मे
समय बर्बाद न करूं
मुझे धैर्यवान
बनाये रखना
हे ईश्वर
मेरी कामयाबी पर
तालियां बजायेगें दुनियां वाले
पर मेरे बुरे वक्त मे
मेरे कंधे पर हाथ रख के
सांत्वना
देते रहना
हे ईश्वर
ये दुनियां है अपनो का मेला
यहां हर पग अपने मिलते हैं
लेकिन उन पलों में
जब खुद को अकेला पाऊं
मेरे हमसफर बन
राह दिखाते रहना
हे ईश्वर
जीवन एक संगीत है
इसे गुनगुनाता रहूं
लेकिन जब हालात बिगड़ें
मुस्कुराने की प्रेरणा
देते रहना
हे ईश्वर
हर रिश्ते को
बखूबी निभाऊं
लेकिन जब किसी रिश्ते का
कत्ल होने लगे
ये पाप मुझसे न होने पाये
मुझे संभाले रहना
सर्वाधिकार सुरक्षित
@ अश्वनी कुमार जायसवाल