हास्य कथा : एक इंटरव्यू

हास्य कथा : एक इंटरव्यू
********************
प्रश्न : ….नेता जी यह बताइए कि आप चुनाव लड़ने के लिए क्यों खड़े हो रहे हैं ? देश सेवा के बारे में आपकी क्या योजना है ?
उत्तर: ….काहे की देश सेवा? चुनाव देश की सेवा करने के लिए कौन लड़ता है? जैसे सब लोग मेवा के लिए चुनाव लड़ते हैं, वैसे ही हम भी लड़ रहे हैं ।
प्रश्न:… अच्छा तो आप मेवा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं । तो इसका मतलब है कि आप काजू बादाम किशमिश आदि प्राप्त करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं ।
उत्तर ः सभी लोग चाहते हैं कि उन्हें काजू बादाम किशमिश मिलें। लेकिन यह अपने-अपने स्तर की बात होती है। कुछ लोगों को केवल सस्ती वाली मूंगफली मिल जाती है। और कुछ हो तो वह भी नहीं नसीब नहीं होता । यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप नेतागिरी में कितने आगे बढ़ते हैं।
प्रश्नः …..देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस समय क्या है ?
उत्तर:…. यह तो सब लोगों से बातचीत करेंगे तभी पता चलेगा। हमारे सामने तो बेरोजगारी मिटाना सबसे बड़ी समस्या है।
प्रश्न ः……यह तो सचमुच बहुत बड़ी समस्या अपने देश की रखी।
उत्तर ः…..देश की किसने रखी ? हमने तो अपनी समस्या रखी है। बड़ी मुश्किल से हाई स्कूल पास किया। इंटर में नकल की । फिर जाकर बी .ए . में नेतागिरी करते रहे। जैसे- तैसे पास हुए। नौकरी हमारे जैसे थर्ड क्लास आदमी को कौन देगा? तो बेरोजगार घूम रहे हैं ।किसी काम से लग जाएं, इसके लिए राजनीति में आ गए । हम अपनी बात कर रहे हैं ।देश की बात नहीं कर रहे हैं। अपनी बेरोजगारी हटाने की बात कर रहे थे ।
प्रश्न ः…. क्या आप जनता के बीच में कुछ वादे भी करेंगे ?
उत्तर ः… वादे करने में क्या जाता है ! स्वर्ग लोक से कल्पवृक्ष लाने का वायदा कर दो । जो चाहे मांगो, मिलता रहेगा । हर घर में एक कल्पवृक्ष लगवा देंगे ।
प्रश्नः….आप मजाक कर रहे हैं ?
उत्तर ः…और बाकी लोग क्या कर रहे हैं? आप केवल हमारे ऊपर आरोप लगाते हैं कि हम मजाक कर रहे हैं। बाकी सारे लोग भी तो मजाक कर रहे हैं। लोकतंत्र में हो क्या रहा है, सिवाय मजाक के !
प्रश्न ः…लेकिन गंभीरता से रखिए ताकि जनता आप को वोट दें
उत्तर ः…गंभीरता से रखो या मजाक में रखो । क्या फर्क पड़ता है । जनता को तो वोट देना है । किसी को भी दे देगी।आज तक क्या जनता ने हमेशा बहुत सोच समझकर गंभीरता से वोट दिया है ?
प्रश्न ः…जी हां बिलकुल गंभीरता से वोट दिया है और बड़े ऐतिहासिक सही निर्णय लिए हैं ।
उत्तर ः….तो हम भी तो यही कह रहे हैं कि बेरोजगारी हटाने के लिए हमें वोट दे दो। इससे ज्यादा गंभीर निर्णय और क्या होगा? एक आदमी का भला हो जाएगा ।
******************************
लेखक: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा ,रामपुर( उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451