हथेली पर समय-रेखा, लिखा कर लोग आते हैं (मुक्तक)

हथेली पर समय-रेखा,लिखाकर लोग आते हैं(मुक्तक)
■■■■■■■■■■■■■■■■■■
समय प्रतिकूल जब होता , खिलाड़ी मात खाते हैं
समय जब साथ देता है ,अनाड़ी जीत जाते हैं
समय से आदमी दुनिया में कब आगे निकल पाया
हथेली पर समय-रेखा, लिखाकर लोग आते हैं
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451