स्वीटी: माय स्वीट हार्ट

ओय स्वीटी-मेरी स्वीटी
भोली स्वीटी-प्यारी स्वीटी…
(१)
तू कहीं बुरा न मान ले
मेरी ऐसी गुस्ताख़ी को
बहुत डरते हुए लिखी है
आज मैंने तुझे यह चिट्ठी…
(२)
दिल को कितना समझाऊं
कई तरह इसे बहलाऊं
फिर भी याद आ जाती हैं
तेरी बातें मीठी-मीठी…
(३)
जब तुझको न चाहा हो
जब तुझको न पूजा हो
कोई ऐसा दिन न गुज़रा
कोई ऐसी रात न बीती…
(४)
तू राजी है तो कहना
मुझे वर्ना माफ़ करना
अब मेरी पूरी इज़्ज़त है
केवल तेरे दम पर टिकी…
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#गीत #कवि #Sweety #love
#dreamgirl #romantic #letter
#Lyricist #lyrics #bollywood
#poet #lover #firstlove #कवि
#प्रेमी #रोमांटिक #प्रेमपत्र #प्रस्ताव
#गीतकार #इजहार #शायर #ख़त