Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
25 May 2024 · 4 min read

स्वार्थी मनुष्य (लंबी कविता)

मानव ने पूरी धरती पर ,
आधिपत्य है जमा लिया ।
पूरी पृथ्वी पर मानव ने ,
बस अपना घर बना लिया ।।

यद्यपि ईश्वर ने मानव के –
साथ और भी भेजे थे ।
पशु, पक्षी , पेड़ व पौधे ,
ईश्वर ने सभी सहेजे थे। ।

निर्माता ने सोचा होगा ,
अद्भुत रचना की है मैंने ।
अपनी सारी रचनाओं को ,
कुछ खास चीज दी है मैंने ।।

प्रभु ने मृग को कस्तूरी दी ,
सुन्दर पंखों से मोर सजा ।
तोते को लाल चोंच दे दी ,
सिंह क्रोध में फिर गरज़ा। ।

कोयल की वाणी बहुत मधुर ,
कुत्ते को मिली वफादारी ।
बस मानव को बुद्धि दे दी ,
ये सब गुण पर सबसे भारी ।।

ईश्वर ने सब निर्माण बाद ,
पृथ्वी पर सबको पहुंचाया ।
निर्माता अपनी कृतियों से ,
मन ही मन में इतराया। ।

निश्चिंत हुए जब ब्रह्मा जी ,
नव रचनायें लाने को ।
शांति पूर्ण एकांतवास में,
लग गए ध्यान लगाने को ।।

ईश्वर ने लाखों बर्षों तक ,
अपना ध्यान नहीं खोला ।
कर पूर्ण साधना परमेश्वर ने ,
सर्वप्रथम बस यह बोला। ।

” देखूँ मैं जाकर पृथ्वी पर ,
मेरी संतानें कैसी हैं ?
भेजी सब गुण से परिपूर्ण ,
क्या अब तक वे सब वैसी हैं ??”

चलने लगे ईश पृथ्वी पर ,
मन में था संतोष बहुत ।
सब रचनाओं में तालमेल के
दृश्य हेतु था जोश बहुत ।।

सोचा पशु, पक्षी व मानव ,
एक साथ खाते होंगे ।
कोयल और मनुष्य साथ में
मेरे गुण गाते होंगे ।।

वृक्षों और मनुष्यों में जब ,
भाईचारा देखूँगा।
आज सहस्रवर्षोपरांत मैं ,
जग ये सारा देखूँगा। ।

पहुँचे जब जंगल में ब्रह्मा ,
देखा वहाँ शोर अत्यंत ।
हिरण तीर से घायल होकर ,
तडपा बहुत हुआ प्राणांत ।।

थोड़े से वे दुखी हुए पर ,
आगे बढ़ने लगे तभी ।
दृश्य प्रभु ने ऐसा देखा ,
जैसा देखा नहीं कभी ।।

सिंह , व्याघ्र , मृग , भालू , हाथी ,
क्लांत हो रहे चारों ओर ।
बिज़ली के गर्जन के समान ,
वहां हो रहा पल पल शोर ।।

बंदूक चलाई हाथी पर ,
तो हाथी हुआ धराशायी ।
पशुओं के क्रंदन को सुनकर ,
आँख ईश की भर आई ।।

प्रभु ने सोचा कुछ कुछ बालक ,
बड़े अधर्मी होते हैं ।
किन्तु कई ऐसे भी हैं जो
बीज़ धर्म के बोते हैं ।।

पहुँचे प्रभु समुद्र किनारे ,
देखा वहाँ तैरता जाल ।
मछली उसमें फंसा फंसाकर ,
मानव खींच रहा तत्काल ।।

चलते चलते आगे पहुँचे ,
देखा वहाँ घिनौना काम ।
बकरी , मुर्गे , कुत्ते , सूअर ,
मानव काट रहा अविराम ।।

पेड़ काट डाले मानव ने ,
छीन लिया सबका आवास ।
काट काटकर पशुओं को , वो
बड़े चाव से खाता मांस ।।

क्लांत हो गया ईश्वर का मन,
अंधकारमय लगती राह ।
” क्यों मैंने भेजा मानव को !”
भरी प्रभु ने मन में आह ।।

” मेरी इस सुन्दर सृष्टि को ,
मानव ने बर्बाद किया ।
मैंने मानव रचना करके ,
बहुत बड़ा अपराध किया ।।

” मानव ने पूरी धरती पर
आधिपत्य है जमा लिया।
पूरी पृथ्वी पर मानव ने ,
बस अपना घर बना लिया ।।

” पशु , पक्षी , पेड़ और पौधे ,
सबको मानव मार रहा ।
मेरी इस रचना करने का ,
सारा श्रम बेकार रहा ।।”

क्रोध भरा ब्रह्मा के मन में,
बोले , ” मानव रोयेगा ।
स्वास्थ्य , प्रकृति व जीवनशक्ति ,
को ये मानव खोयेगा। ।

धरा संतुलन बिगड़ जायेगा,
तब बीमारी ढोयेगा ।
वैसा ही काटेगा ,
जैसा भी बीज़ यहां पर बोयेगा ।।

पानी, भोजन बिना अरे क्या ,
पल भर भी रह पाएगा ।
तब कर्मों को सोच सोचकर ,
ये मनुष्य पछतायेगा ।।

इस धरती के तंत्र हेतु ,
केवल मानव ही मुख्य नहीं ,
पशु , वृक्ष ,वायु व नदियां ,
आवश्यक हैं यहां सभी ”।।

उसी क्रोध से , उन्हीं कर्म से,
मानव दण्डित होता है ।
प्रकृति का प्रकोप मनुज पर ,
अधिक प्रचण्डित होता है ।।

भोग रहा है कर्मों का फल ,
असमय वर्षा व तूफान ।
चक्रवात , पृथ्वी का कंपन ,
अरे ! सुधर जा ओ इंसान ।।

महा प्रलय केदारनाथ की,
तेरे कर्मों का कारण ,
घोले वायु , जल में विष तू ,
स्वार्थ पूर्ण सब उच्चारण ।।

ऐसी बीमारी हैं जिनका ,
नहीं कोई तुझ पर उपचार ।
औषधियाँ सारी हैं उनके –
आगे बिल्कुल बेकार ।।

शुरू हुई है अभी प्रलय तो,
देखो आगे प्रकृति के खेल ।
जो तूने बाँटा है सबको,
उसको वापिस तू ही झेल ।।

वक़्त नहीं है बचा मगर ,
तू थोड़ी कोशिश करे अगर
हो सकता है सरल हो सके ,
कठिन हो गयी है जो डगर ।।

क्षमा मांग लो प्रकृति से
हो जाएँ शायद क्षमा अभी ।
यदि अभी नहीं सोचा तुमने,
तो फिर तो आगे कभी नहीं ।।

सर्वशक्तिमान ना समझो,
हाँ तुम सबसे ताकतवर ।
हाथी को भी मार डालती,
छोटी सी वो चींटी मगर ।।

वृक्ष काटकर गुनाह किया है ,
वृक्ष रोप कर प्रायश्चित ।
प्रकृति की सन्तान सभी ,
ये माफ़ करेगी तुमको निश्चित। ।

खाने को जो निर्धारित है ,
उसे बनाओ अपना भोग ।
जानवरों को खाकर के
तुम नहीं लगाओ कोई रोग ।।

जिस प्रकार तुम मांग रहे हो ,
ईश्वर से जीवन की भीख ।
उसी तरह से जानवरों की
भी तो निकला करती चीख ।।

प्रकृति के सारे घटकों को
मित्र बना लो अगर सभी ।
तो ये भूख और रोगों से
मरने देगी नहीं कभी ।।

पहल करो तो अभी करो ,
ये वक़्त कभी ना आएगा ।
आगे तो फिर सिर्फ हृदय में ,
पछतावा रह जायेगा ।।

— सूर्या

2 Likes · 223 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.

You may also like these posts

इंसान
इंसान
विजय कुमार अग्रवाल
बुरे लोग अच्छे क्यों नहीं बन जाते
बुरे लोग अच्छे क्यों नहीं बन जाते
सोनम पुनीत दुबे "सौम्या"
बात उनकी कभी टाली नहीं जाती हमसे
बात उनकी कभी टाली नहीं जाती हमसे
Dr Archana Gupta
3456🌷 *पूर्णिका* 🌷
3456🌷 *पूर्णिका* 🌷
Dr.Khedu Bharti
मुक्तक
मुक्तक
sushil sarna
खत्म न हो सकी कभी
खत्म न हो सकी कभी
Dr fauzia Naseem shad
राजनयिक कुछ राजनीति के‌...
राजनयिक कुछ राजनीति के‌...
Sunil Suman
ग़ज़ल के क्षेत्र में ये कैसा इन्क़लाब आ रहा है?
ग़ज़ल के क्षेत्र में ये कैसा इन्क़लाब आ रहा है?
कवि रमेशराज
पहले की अपेक्षा साहित्य और आविष्कार दोनों में गिरावट आई है।इ
पहले की अपेक्षा साहित्य और आविष्कार दोनों में गिरावट आई है।इ
Rj Anand Prajapati
क्युँ हरबार ये होता है ,
क्युँ हरबार ये होता है ,
Manisha Wandhare
जिंदगी मिली है तो जी लेते हैं
जिंदगी मिली है तो जी लेते हैं
पूर्वार्थ
मुक्तक
मुक्तक
कृष्णकांत गुर्जर
#आदरांजलि-
#आदरांजलि-
*प्रणय*
*शिव जी को पूज रहे हैं जन, शिव महायोग के हैं ज्ञाता (राधेश्य
*शिव जी को पूज रहे हैं जन, शिव महायोग के हैं ज्ञाता (राधेश्य
Ravi Prakash
सुनो विद्यार्थियों! पुस्तक उठा लो।
सुनो विद्यार्थियों! पुस्तक उठा लो।
भगवती पारीक 'मनु'
एक शकुन
एक शकुन
Swami Ganganiya
अब किसी की याद पर है नुक़्ता चीनी
अब किसी की याद पर है नुक़्ता चीनी
Sarfaraz Ahmed Aasee
सपनों को दिल में लिए,
सपनों को दिल में लिए,
Yogendra Chaturwedi
वर्दी (कविता)
वर्दी (कविता)
Indu Singh
बसंत बहार
बसंत बहार
ओमप्रकाश भारती *ओम्*
अभिव्यक्ति
अभिव्यक्ति
Nitin Kulkarni
ग़ज़ल
ग़ज़ल
आर.एस. 'प्रीतम'
बात जुबां से अब कौन निकाले
बात जुबां से अब कौन निकाले
Sandeep Pande
उधो मन न भये दस बीस
उधो मन न भये दस बीस
DR ARUN KUMAR SHASTRI
"प्यास का सफर"
Dr. Kishan tandon kranti
वृक्षों की भरमार करो
वृक्षों की भरमार करो
Ritu Asooja
13. Rain Reigns
13. Rain Reigns
Ahtesham Ahmad
सफरसाज
सफरसाज
Jeewan Singh 'जीवनसवारो'
"कोशिशो के भी सपने होते हैं"
Ekta chitrangini
Cá độ qua 188bet.com, 64 bị cáo hầu tòa
Cá độ qua 188bet.com, 64 bị cáo hầu tòa
Cá độ qua 188bet.com
Loading...