*सुनहरे स्वास्थ्य से अच्छा, सुनहरा पल नहीं होता(मुक्तक)*

सुनहरे स्वास्थ्य से अच्छा, सुनहरा पल नहीं होता(मुक्तक)
_____________________________
रुकी यदि साँस,उसके बाद में फिर कल नहीं होता
बहुत से रोग ऐसे हैं, कि जिनका हल नहीं होता
नहीं है बंगला-कोठी, धरा पर सुख की परिभाषा
सुनहरे स्वास्थ्य से अच्छा, सुनहरा पल नहीं होता
———————–
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा,रामपुर ,उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451