!! सुंदर वसंत !!

मनभावन वसंत का हुआ आगमन
आते ही मन मोह लेता पावन
वसंत से पहले पतझड़ों में
खड़-खड़ पत्ते झरझर पत्ते
रातों भर गिरते उड़ते पत्ते ।
जग की रौनक खुशियां से
खिल उठते जग मानों जगमग
पुष्पों की सुंदर सी सुगंध मनोहर
वयातों के साथ बहती संगम
जग की हरियाली लगते भावन ।
वसंत की खुशहाली आगमन से
पेड़-पौधों में आ जाते मंजरी
खिल उठते बगीचों की कोमल हृदय
पेड़-पौधों की खूबसूरत पुष्पों से
आते रहते हैं मृदुल सुगंध
वसंतों के प्रातः कालीनों में
सुंदर सुगंधित सी बहते पवन
सुबह में चहचहाती पक्षियों के चहक
कु-कुहाती कोयलों की मृदुल मनसा चंचल
पक्षियों की आनंदों की उत्साह चंचल
उठाते पक्षियां प्राकृतिक की सुंदर उमंग
मनभावन बसंत का हुआ आगमन ।।
राजा कुमार ‘ चौरसिया ‘
सलौना ,बखरी , बेगूसराय