समर कैम्प (बाल कविता )

समर कैम्प (बाल कविता )
——————————–
समर कैंप में बच्चे आते
टब में छम-छम खूब नहाते
रेनी – डांस भगाता गर्मी
मौसम में आ जाती नरमी
खेल खिलौने हाथी झूला
जो आया हर गम को भूला
चित्र बनाना सीखें प्यारे
हम बच्चे हों जग से न्यारे
रचयिता : रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा, रामपुर ,उत्तर प्रदेश //मोबाइल 99976 15451