*सफलता और असफलता सदा किस्मत से आती है (मुक्तक)*

*सफलता और असफलता सदा किस्मत से आती है (मुक्तक)*
__________________________
सफलता और असफलता, सदा किस्मत से आती है
मनुज का धर्म करना कर्म, बस इतनी ही थाती है
भरोसा राम के शुभ नाम पर रखना जरा सीखो
अगर पतवार है श्रद्धा, तो नौका पार जाती है
—————————————
*रचयिता : रवि प्रकाश*
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451