सड़क पर उतरना होगा

अगर सड़क पर उतर जाए जनता तो
उन्हें कभी भी थकाया जा सकता है!
थोड़ी-सी सुझबुझ से काम लेने पर
उन्हें कभी भी हराया जा सकता है!
इस देश की सत्ता और व्यवस्था पर
कुछ लोगों का ही नियंत्रण क्यों रहे?
यहां लोकतंत्र है, राजतंत्र तो नहीं न
उन्हें कभी भी हटाया जा सकता है!
#हल्ला_बोल #आंदोलन