*शुभ नया यह साल हो (मुक्तक)*

*शुभ नया यह साल हो (मुक्तक)*
■■■■■■■■■■■■■■■■
संसार-भर में प्यार से भरपूर सुर-लय-ताल हो
सबको मिले नव-निधि, सभी की जिंदगी खुशहाल हो
संसार में सबमें सदा, बसती रहे इंसानियत
सब जन निरोगी हों, सभी को शुभ नया यह साल हो
————————————————–
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उ.प्र. )
मो. 9997615451