Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
21 Oct 2022 · 3 min read

*वोट मॉंगने वाला फोटो (हास्य-व्यंग्य)*

*वोट मॉंगने वाला फोटो (हास्य-व्यंग्य)*
_________________________
नेताओं का वोट मॉंगने वाला फोटो बहुत प्रसिद्ध हुआ । यह फोटो बाकायदा फोटोग्राफर के स्टूडियो में जाकर खिंचवाया जाता है। यद्यपि अब मोबाइल से भी खींचने की सुविधा हो गई है, लेकिन फिर भी जो प्रभाव स्टूडियो में खींचे गए फोटो से आता है, वह मोबाइल में नहीं बन पाता । जब आदमी चुनाव लड़ने के लिए खड़ा होता है और उसमें लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर देता है, तब चार पैसे फोटो के बचा कर क्या करेगा ?
नेता फोटोग्राफर के स्टूडियो में जाता है और कहता है कि हमें वोट मॉंगने वाला एक फोटो बनवाना है । फोटोग्राफर समझ जाता है। कहता है, आप हाथ जोड़ने की प्रैक्टिस करो। तब तक मैं आपका फोटो खींचने का इंतजाम करता हूॅं। पृष्ठभूमि में कौन सा रंग आप पसंद करेंगे ? जैसी विचारधारा हो, उसी के अनुरूप रंग की पृष्ठभूमि बना देंगे । नेता पूछता है, क्या वोट मॉंगने वाले फोटो में हाथ जोड़ना जरूरी है ? हमने तो कभी हाथ नहीं जोड़ें ? लोग ही हमारे पास हाथ जोड़कर आते हैं और पैर छूकर जाते हैं । जिसका काम हमने कर दिया, वह धन्य हो जाता है। फोटोग्राफर समझ जाता है कि यह आदमी पुराना नेता होते हुए भी अभी नौसिखियों जैसी बातें कर रहा है। भला बगैर हाथ जोड़े वोट मॉंगने वाला फोटो भी कभी बनता है ?
फोटोग्राफर समझाता है हाथ जोड़िए, वरना किसी को पता नहीं लगेगा कि आप वोट मॉंग रहे हैं । जिस स्थान पर आपका हाथ जोड़े हुए फोटो छपेगा, लोग समझ जाऍंगे कि आप या तो उम्मीदवार बन चुके हैं अथवा टिकट मॉंगने की लाइन में लगे हुए हैं । नेता और उसके चमचे अगर चतुर हैं, तो तुरंत बात को समझ लेते हैं ।
अब फोटो-सत्र शुरू होता है।नेता हाथ जोड़कर खड़ा हो जाता है । फोटोग्राफर फोटो खींचने के लिए बिल्कुल तैयार होने ही वाला है कि अकस्मात उसकी नजर नेता के दोनों हाथों पर पड़ती है । वह टोकता है, आपके दोनों हाथ आपस में नहीं मिल रहे हैं । एक हाथ आगे को निकला हुआ है, दूसरा हाथ पीछे को रुका हुआ है । दोनों हाथ बिल्कुल बराबर मिलाइए, जैसे आप वास्तव में हाथ जोड़ रहे हों। दो-चार बार की प्रैक्टिस में नेता हाथ जोड़ना सीख जाता है । पुनः फोटो-सत्र आरंभ होता है, लेकिन इस बार फोटोग्राफर पाता है कि नेता की दोनों ऑंखें मुॅंदी हुई हैं। मानों वह अपने मतदाता को देख ही नहीं रहा हो !
फोटोग्राफर टोकता है, दोनों आंखें खुली रख कर हाथ जोड़िए । आंखें बंद करके हाथ जोड़ने की प्रैक्टिस गलत है । नेता अपनी दोनों आंखें खोल देता है। हाथ जोड़ देता है। लेकिन इस बार उसकी आंखें कुछ ज्यादा ही खुल जाती हैं। अब फोटोग्राफर पुनः टोकता है, आंखें नई दुल्हन के सामान न तो बहुत ज्यादा खुली हुई होनी चाहिए और न ही बंद होनी चाहिए । नेता के लिए यह आधी खुली-आधी बंद वाली आंखों की बात कठिन जान पड़ती है । लेकिन फोटोग्राफर यह स्टाइल भी नेता को सिखा देता है।
फोटो का अगला सत्र पुनः आरंभ होता है । लेकिन उसमें भी एक दिक्कत आ गई । फोटोग्राफर ने नेता को टोककर कहा, आपने हाथ जोड़ रखे हैं लेकिन आपके शरीर की भाव-भंगिमा अर्थात बॉडी लैंग्वेज यह बता रही है कि आप विनम्रता पूर्वक वोट नहीं मांग रहे हैं ?आपके चेहरे पर न तो मुस्कुराहट है और न ही लचीलापन है । थोड़ा विनम्र बनिए । नेता की समझ में यह विनम्रता नहीं आती है । वह कहता है कि हम तो जैसे हैं, वैसे ही फोटो खिंचवाना चाहते हैं। फोटोग्राफर साफ मना कर देता है और कहता है कि कल को आप फोटो की वजह से चुनाव हार गए तो मुझे दोष मत देना । मैं आपका अकड़ू-स्टाइल का हाथ जोड़े फोटो नहीं खींचुंगा । वोट मांगने वाला फोटो निश्चित रूप से विनम्र होना ही चाहिए ।
नेता काफी कोशिश करके अपने चेहरे पर विनम्रता लाने का प्रयास करता है । वह थोड़ा झुकता है, कुछ दांत दिखाता है और इस बार फोटोग्राफर उसका फोटो खींच लेता है । मुश्किल से दस-पॉंच मिनट में नेता को अपना वोट मांगने वाला फोटो मिल जाता है। फिर उस वोट मांगने वाले फोटो का प्रचार चारों तरफ होने लगता है । जितने लोग चुनाव में खड़े होते हैं अथवा टिकट मांगते हैं, उन सब के पास कम से कम एक बहुत बढ़िया-सा वोट मांगने वाला फोटो अवश्य होता है।
————————————–
लेखक : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451

1 Like · 67 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.

Books from Ravi Prakash

You may also like:
मेरी सफर शायरी
मेरी सफर शायरी
Ms.Ankit Halke jha
लड़ते रहो
लड़ते रहो
Vivek Pandey
उसकी सौंपी हुई हर निशानी याद है,
उसकी सौंपी हुई हर निशानी याद है,
Vishal babu (vishu)
छोड दो  उनको  उन  के  हाल  पे.......अब
छोड दो उनको उन के हाल पे.......अब
shabina. Naaz
अलार्म
अलार्म
डॉ प्रवीण ठाकुर
तू मेरा मैं  तेरी हो जाऊं
तू मेरा मैं तेरी हो जाऊं
Ananya Sahu
💐अज्ञात के प्रति-63💐
💐अज्ञात के प्रति-63💐
शिवाभिषेक: 'आनन्द'(अभिषेक पाराशर)
आरजू
आरजू
Kanchan Khanna
कैसे पाएं पार
कैसे पाएं पार
surenderpal vaidya
हास्य कथा : एक इंटरव्यू
हास्य कथा : एक इंटरव्यू
Ravi Prakash
नहीं उनकी बलि लो तुम
नहीं उनकी बलि लो तुम
gurudeenverma198
Transparency is required to establish a permanent relationsh
Transparency is required to establish a permanent relationsh
DrLakshman Jha Parimal
फाइल की व्यथा
फाइल की व्यथा
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
लोग हमसे ख़फा खफ़ा रहे
लोग हमसे ख़फा खफ़ा रहे
Surinder blackpen
लफ्जों के तीर बड़े तीखे होते हैं जनाब
लफ्जों के तीर बड़े तीखे होते हैं जनाब
Shubham Pandey (S P)
समझदारी का न करे  ,
समझदारी का न करे ,
Pakhi Jain
*ये उन दिनो की बात है*
*ये उन दिनो की बात है*
Shashi kala vyas
प्रेम में सब कुछ सहज है
प्रेम में सब कुछ सहज है
Ranjana Verma
काली मां
काली मां
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
आ रहे हैं बुद्ध
आ रहे हैं बुद्ध
Shekhar Chandra Mitra
वार्तालाप
वार्तालाप
Shyam Sundar Subramanian
मेहनत तुम्हारी व्यर्थ नहीं होगी रास्तो की
मेहनत तुम्हारी व्यर्थ नहीं होगी रास्तो की
कवि दीपक बवेजा
भगवान परशुराम जी, हैं छठवें अवतार
भगवान परशुराम जी, हैं छठवें अवतार
महावीर उत्तरांचली • Mahavir Uttranchali
■ एक ही सवाल ■
■ एक ही सवाल ■
*Author प्रणय प्रभात*
कल भी वही समस्या थी ,
कल भी वही समस्या थी ,
ओनिका सेतिया 'अनु '
Chahat ka samandar ham bhi rakhte h ,
Chahat ka samandar ham bhi rakhte h ,
Sakshi Tripathi
दाना
दाना
Satish Srijan
BLACK DAY (PULWAMA ATTACK)
BLACK DAY (PULWAMA ATTACK)
Jyoti Khari
अपनी जिंदगी मे कुछ इस कदर मदहोश है हम,
अपनी जिंदगी मे कुछ इस कदर मदहोश है हम,
Vaishnavi Gupta (Vaishu)
कर न चर्चा हसीन ख्वाबों का।
कर न चर्चा हसीन ख्वाबों का।
सत्य कुमार प्रेमी
Loading...