Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
6 Jun 2024 · 2 min read

विश्व पर्यावरण दिवस 💐💐

एक बीज रोप देना अंदर मिट्टी में या
एक छोटा सा पौधा भी तो चलेगा
यूं ही कहीं भी रास्ते चलते हुए
सड़क के किनारे या किसी की
देख रेख में या किसी बगीचे में
मैं पनपूंगा किसी भी तरह
अपनी पूरी ताकत से
बहुत जरूरी है मेरा पनपना
मेरा बढ़ना,तुम नहीं रह पाओगे
मेरे बगैर,तो क्या मैं रह पाऊंगा ?
कहीं मैं बहुत पौष्टिकता के साथ बढूंगा
कहीं मैं यूँ ही निज स्वभाववश
बढ़ जाऊंगा
जब मैं दिखने लगूंगा
सभी कितने खुश होंगे
पहले मैं सभी का मित्र बनूंगा फिर
मैं एक विराट रूप लेकर
सबका सहारा
मेरे शाख पर फिर
एक परिवार का नीड़ होगा
कितने कोमल और प्यारे
छोटे छोटे शिशु होंगे
उनकी चीं चूं स्वर से मुझे
कितना सुकून मिलेगा
पक्षियों के कलरव से मैं
आत्म विभोर हो जाऊंगा
भीषण गर्मी और अग्नि सम
धूप में मैं सबको
अपने आगोश में समेट
अपार आनंद का अनुभव करूंगा
जब मुझ से ही जन्म लिए कागज
पर लिखा होगा पेड़ मत काटो
मैं खुशी से झूम जाऊंगा
थके हारे मुसाफिर जब रुकेंगे
थोड़ी देर सुस्ताने को
मैं अपने शाखों के पत्तों से
ठंडी हवाओं का झोंका दूंगा
एक छोटी सी बेल मेरे ऊपर चढ़
अपना साम्राज्य बसाएंगी
वो बढ़ेंगी, फैलेंगी और मैं अपने
अस्तित्व की परवाह किए बगैर
उसका सहारा बनूंगा,मेरे फल
मेरे फूल का इंसान,पक्षी
और देवता भी स्वाद लेंगे
झुक जाऊंगा मैं, पशु भी मेरे पत्तों से
अपनी भूख मिटाएंगे
जब कभी कहीं से खोखला हो जाऊं
तो आ के रह लेना गिलहरी
और तुम छोटी चिड़िया भी
सूख गए मेरे पत्ते गिरेंगे और किसी
गरीब का चूल्हा उस पत्ते से जलेगा
उस दिन मेरी आत्मा तृप्त हो जाएगी
यदि भूल चूक से कभी मैं सूख जाऊं
या काट दिया जाऊं तो
मरकर भी किसी के सोने,बैठने के काम आऊं
या किसी चिता के साथ मुझे भी मोक्ष मिले
परंतु,एक बीज ,एक पौधा,अवश्य मिट्टी में
दबा देना!!!!!
नूतन दास
स्वरचित( मौलिक)

Language: Hindi
76 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.

You may also like these posts

उधारी
उधारी
Sandeep Pande
लगते नये हो
लगते नये हो
Laxmi Narayan Gupta
मुझे बच्चा रहने दो
मुझे बच्चा रहने दो
पूर्वार्थ
जिनके अंदर जानवर पलता हो, उन्हें अलग से जानवर पालने की क्या
जिनके अंदर जानवर पलता हो, उन्हें अलग से जानवर पालने की क्या
*प्रणय*
गुलाब भी कितना मुस्कराता होगा,
गुलाब भी कितना मुस्कराता होगा,
Radha Bablu mishra
ना जा रे बेटा ना जा
ना जा रे बेटा ना जा
Baldev Chauhan
अमृत मयी गंगा जलधारा
अमृत मयी गंगा जलधारा
Ritu Asooja
दिल के पहरेदार
दिल के पहरेदार
C S Santoshi
मंज़िल का पता है न ज़माने की खबर है।
मंज़िल का पता है न ज़माने की खबर है।
Phool gufran
अमन राष्ट्र
अमन राष्ट्र
राजेश बन्छोर
यदि कोई सास हो ललिता पवार जैसी,
यदि कोई सास हो ललिता पवार जैसी,
ओनिका सेतिया 'अनु '
फूल
फूल
Pt. Brajesh Kumar Nayak / पं बृजेश कुमार नायक
मेरे दिल ओ जां में समाते जाते
मेरे दिल ओ जां में समाते जाते
Monika Arora
एकांत ये घना है
एकांत ये घना है
Vivek Pandey
* आख़िर भय क्यों ? *
* आख़िर भय क्यों ? *
भूरचन्द जयपाल
पहले जो मेरा यार था वो अब नहीं रहा।
पहले जो मेरा यार था वो अब नहीं रहा।
सत्य कुमार प्रेमी
अज़ीज़ टुकड़ों और किश्तों में नज़र आते हैं
अज़ीज़ टुकड़ों और किश्तों में नज़र आते हैं
Atul "Krishn"
स्वर्गस्थ रूह सपनें में कहती
स्वर्गस्थ रूह सपनें में कहती
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
" सुनो जरा "
Dr. Kishan tandon kranti
दिगपाल छंद{मृदुगति छंद ),एवं दिग्वधू छंद
दिगपाल छंद{मृदुगति छंद ),एवं दिग्वधू छंद
Subhash Singhai
कभी उलझन,
कभी उलझन,
हिमांशु Kulshrestha
कोहरे की घनी चादर तले, कुछ सपनों की गर्माहट है।
कोहरे की घनी चादर तले, कुछ सपनों की गर्माहट है।
Manisha Manjari
खुशियों के पल पल में रंग भर जाए,
खुशियों के पल पल में रंग भर जाए,
Kanchan Alok Malu
4783.*पूर्णिका*
4783.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
*काल क्रिया*
*काल क्रिया*
DR ARUN KUMAR SHASTRI
वो एक संगीत प्रेमी बन गया,
वो एक संगीत प्रेमी बन गया,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
साथ
साथ
Neeraj Agarwal
शीर्षक – कुछ भी
शीर्षक – कुछ भी
Sonam Puneet Dubey
"प्रार्थना"
राकेश चौरसिया
आँखों में सपनों को लेकर क्या करोगे
आँखों में सपनों को लेकर क्या करोगे
Suryakant Dwivedi
Loading...