विश्व पटल(कुंडलिया)
*विश्व पटल (कुंडलिया)*
??????????
चलता रहता है पटल ,कब हो पाया मौन
इसके ऊपर क्या असर ,जीवित या मृत कौन
जीवित या मृत कौन ,जगत का चक्र अनूठा
इसका अर्थ न खास ,हँसा या कोई रूठा
कहते रवि कविराय ,मरण दो दिन बस खलता
तीजे के फिर बाद ,विश्व पहले – सा चलता
????????
*तीजा* = दाह संस्कार के तीसरे दिन होने
वाला शोक
*पटल* = मेज ,पट्ट ,बोर्ड ,तख्ता ,छप्पर
आवरण ,पर्दा
✳️✳️✳️✳️✳️⚛️⚛️⚛️⚛️
*रचयिता : रवि प्रकाश* , बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451