वह है बहन।

वह है बहन”
भाई की शरारतों को
ज्यादा न करे विचार गहन,
वह है बहन।
मोटी बोलो,
छोटी बोलो,
चुटकी काटों,
चोटी खींचो,
मुस्करा के टाल जाती
सब कर लेती सहन।
वह है बहन।
प्यार से दुलराती,
बाल सहलाती,
रूठो तो मनाती,
खाना खिलाती,
हमारी खातिर माँ आगे,
अपनी खुशी करे रेहन।
वह है बहन।
राखी पर टीका लगाती
लंबी आयु की दुआ मनाती।
जब भी भैया दूज आये,
राह के कांटे हटाये।
हर खुशी को रखती
अपने जेहन।
वह है बहन।