वह आँखें 👀

वह आँखें जो देख रही सबको ,
वह देख रही है तुमको ,
वह देख रही है मुझको ,
सोचती हूं मै ,
आख़िर कैसी होगी वो आँखें ??
जिनमे सारा जग समाता होगा,
आख़िर कैसी होगी वो आँखें ??
जिनमें सारे जग का नज़ारा होगा।
कहे रहा एक विद्वान मुझसे ,
उन आंखों को देखने हेतु ,
तुम्हे इस जग से ध्यान हटाना होगा ,
ध्यान केंद्रित कर अपना,
यही सवाल, मन में फिर दोहराना होगा।।२
❤️ स्कंदा जोशी