*वही है धन्य जीवन शुभ, बॅंधी है जिससे मर्यादा (मुक्तक)*

वही है धन्य जीवन शुभ, बॅंधी है जिससे मर्यादा (मुक्तक)
➖➖➖➖➖➖➖➖
न अच्छा मौन होता है, न अच्छा बोलना ज्यादा
सदा पूरा करो जो भी, किया है कोई यदि वादा
निखरता है मधुर सौंदर्य, सीमाओं में सागर का
वही है धन्य जीवन शुभ, बॅंधी है जिससे मर्यादा
—————————————
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451