*लिफाफा भोजन शादी( कुंडलिया)*

लिफाफा भोजन शादी( कुंडलिया)
————————————————-
शादी में मुश्किल बड़ी ,सबसे महॅंगा भोज
बीस बरस तक जोड़िए , रुपए रख-रख रोज
रुपए रख-रख रोज , फँसे फिर खाने वाले
लिए लिफाफा साथ , भोज में जाने वाले
कहते रवि कविराय, आज सब इसके आदी
यह आदान-प्रदान , लिफाफा भोजन शादी
——————————————-
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश )
मोबाइल999 7615451