*लिख दी रामायण अनूठी वाल्मीकि जी ने (घनाक्षरी)*

*लिख दी रामायण अनूठी वाल्मीकि जी ने (घनाक्षरी)*
———————————–
अगर न होते वाल्मीकि कौन जान पाता
कथा रामचंद्र जी के जीवन महान की
ज्ञात होता किस भॉंति कैकेई का रौद्र-रूप
कथा कहॉं होती मिले क्रूर वरदान की
छिपे रह जाते पृष्ठ रामसेतु-रचना के
मरण की गाथा दशानन-बलवान की
लिख दी रामायण, अनूठी वाल्मीकि जी ने
सौंपी रामराज्य संरचना विधान की
________________________
*रचयिता: रवि प्रकाश*
बाजार सर्राफा, रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451